गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि प्रत्येक युवा का मानसिक एवं शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम में एनएसएस, रोवर रेंजर्स, यूथ रेड क्रॉस सहित महाविद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गईl इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को कृमि मुक्त करना है। इस अवसर पर एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना लौहनी, रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. जे.एस. नेगी, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. श्यामलाल बटियाटा, डॉ. रचना टम्टा, डॉ डी.एस. नेगी, प्रो. स्वाति नेगी, प्रो. चंद्रावती जोशी, डॉ. विधि ध्यानी, डॉ.कुलदीप सिंह नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहेl

error: Content is protected !!