देहरादून। शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड ने स्कूली कक्षाओं मे बस्तों का वजन कक्षा के हिसाब से तय किया हैं।इसको लेकर शिक्षा सचिव रवीनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिया हैं।वहीं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को आदेश में बस्ता मुक्त रखें जाने के आदेश हैं।कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए 2 से तीन किलो बस्ते में किताबों का वजन तय किया गया हैं,जबकि 12वीं के छात्रों के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा।एससीईआरटी की शिक्षा निदेशक वंदना गब्र्याल का कहना हैं कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कक्षावार छात्रो के बस्तों का वजन तय किया गया हैं।यह व्यवस्था उत्तराखण्ड के सभी निजी और सरकारी सभी विद्यालयों के लिए लागू होगी।

बता दें कि केंद्र की शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में 11 जनवरी 2024 को प्रदेश के विद्यालयो में बस्ता रहित दिवस संचालन के निर्देश दिये गये थे।अब केंद्र सरकार की स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के आधार पर स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया हैं।शिक्षा सचिव ने बताया इस संबंध में अकादमिक शोध एव प्रशिक्षण की ओर से शासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था,जिसके आधार पर कक्षावर बस्ते का वजन तय किया गया है।

भारी स्कूल बैग और लंबे लंबे रास्ते न जाने कितने जनरेशन के बच्चों ने भारी भरकम बस्तो का बोझ झेला है लेकिन अब शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की कक्षा के हिसाब से स्कूल बस्ते का वजन तय कर दिया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किये गए हैं। शिक्षा महानिदेशक को जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को बस्ते से मुक्त रखा गया है। वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों का 3 और 12वीं के छात्रों के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश पर 11 जनवरी 2024 को प्रदेश के विद्यालयों में बस्ता रहित दिवस के संचालन के निर्देश दिए गए थे जबकि अब केंद्र सरकार के स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के आधार पर स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया है। इस संबंध में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आधार पर कक्षावार स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया है।

पूर्व प्राथमिक: बस्ता मुक्त

कक्षा 1 व 2: –1.6 से 2.2kg
कक्षा 3 से 5 –1.7 से 2.5kg
कक्षा 6 से 7: 2 से 3kg
कक्षा 8 : 2.5-4kg
कक्षा 9 व 10: 2.5 से 4.5kg
कक्षा 11 व 12: 3.5 से 5kg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *