गोपेश्वर (चमोली)। रक्षाबंधन से पहले चमोली पुलिस ने दिया न भूलने वाला उपहार, खोए हुए 15 लाख से अधिक कीमत के 60 मोबाईल फोन, उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर बिखरी मुस्कानरक्षाबंधन के पवित्र पर्व से पहले, चमोली पुलिस ने एक हृदयस्पर्शी पहल की, जिसमें उन्होंने 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के खोए हुए 60 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सकुशल लौटाए। एक विशेष अभियान चलाते हुए, पुलिस ने चोरी हुए और गुम हुए फोनों का पता लगाया और उन्हें उनके वैध स्वामियों को ट्रैक किया।पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने कहा कि मुझे खुशी है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार से पहले हमारी पुलिस टीम आप सभी को ऐसी खुशी दे पाई, हमारी टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी। इस दौरान साइबर सैल द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल दुनिया में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे बेहतर तरीके से ऑनलाइन खतरों का सामना कर सकें। मोबाइल रिकवरी टीम उ0नि0 ध्वजवीर पंवार ,हे0कां0 अंकित पोखरियाल,कां0 आशुतोष तिवाडी, कां0 चन्दन नागरकोटी ,कां0 राजेन्द्र रावतकां, का0 रविकांत आर्या  द्वारा  सराहनीय कार्य किया गया।

error: Content is protected !!