रुद्रप्रयाग। अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर नहाते वक्त युवक का फिसला पैर,देर शाम तक युवक का नही चल सका कोई पता।अलकनंदा और मंदाकिनी संगम पर नहाते वक्त एक युवक का अचानक पैर फिसल गया। वह अलकनंदा की तेज लहरों के बीच बह गया। खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई। देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। इधर, नहाते समय युवके के अन्य साथियों ने घटना का जो वीडियो बनाया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी 25 वर्षीय जगदीश प्रसाद अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार सुबह 7 बजे करीब रुद्रप्रयाग अलकनंदा मंदाकिनी संगम पर नहाने पहुंचा। जगदीश के साथ ही अन्य साथी भी नदी किनारे नहाने लगे। अन्य साथी नहाकर वापस लौट आए तो जगदीश नहाता ही रहा। इस बीच उसके साथी वीडियो बनाने लगा,इसी बीच अचानक जगदीश का पैर फिसला और वह अलकनंदा नदी की तेज लहर में बहने लगा। जब तक साथी जगदीश को बचाने का प्रयास करते तब तक युवक नदी में डूब चुका था। घटना के बाद जगदीश के साथियों ने पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। देर शाम तक खोजबीन की गई, मगर फिर भी युवक का कुछ भी पता नहीं लग सका है।