बद्रीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा 2024 को निर्विघ्न व सकुशल रूप से सम्पन्न करवाने के लिए कोतवाली श्री बद्रीनाथ का किया गया विधिवत शुभारंभ। भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट 12 मई को खुल रहें है जिसके लिए चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 04/05/2024 को पूजा पाठ के साथ ही कोतवाली श्री बद्रीनाथ जी का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इससे पहले पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में श्रमदान किया। चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल श्री बद्रीनाथ भेजा गया है। थानाध्यक्ष के रुप में उप नि0 श्री नवनीत भंडारी को नियुक्त किया गया।चारधाम यात्रा हेतु पधारने वाले समस्त यात्रियों व श्रद्धालुओं का चमोली पुलिस हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है। हम आपकी सुरक्षित यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री राजेश मेहता, श्री विष्णु प्रसाद नैथानी (सदस्य), श्री पितांबर मोल्फा (ग्राम प्रधान माणा) व थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!