पौड़ी गढ़वाल। पहाड़ की बेटी जयंती थपलियाल अमेरिका में लगाएगी दौड़ , बोस्टन मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करेगी पौड़ी की बेटी पहाड़ की बेटियां लगातार हर मुकाम को हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं. इसी कड़ी में पौडी जिले की जयंती थपलियान ने बोस्टन मैराथन के लिए अपनी जगह बना ली है. अब वो अमेरिका में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. जयंती एक बेटे की मां भी है. जयंती का बैंक ऑफ अमेरिका की ओर से आयोजित बोस्टन मैराथन की 128वीं दौड़ के लिए चयन हुआ है. अब जयंती अप्रैल महीने में आयोजित होने जा रही दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 128वीं बोस्टन मैराथन में दौड़ लगाती नजर आएगी. इस मैराथन का आयोजन आगामी 15 अप्रैल को हो रहा है। आए दिनों में हमारे प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में अपना लोहा माना रही है चाहे खेल हो या कोई परीक्षा हो। उत्तराखंड की बेटियां किसी से कम नहीं है अब वह सिर्फ अपने घर गांव तक ही सीमित नहीं बल्कि अपना नाम पूरे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पटल तक फतह लहरा रही हैं । जयंती थपलियाल का चयन के बाद पूरे क्षेत्र में जयंती को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तथा आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए लोगों ने शुभकामनाएं दी।

संवाद ब्यूरो एक्सप्रेस रिपोर्टर : शिवम फरस्वाण

 

error: Content is protected !!