रूद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सितंबर 2023 में शुरू हुए “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” के तहत वर्ष 2023 में निर्धारित मानकों पर खरा उतरे जनपद रूद्रप्रयाग के 44 ग्राम पंचायतों के 92 गांवों व नगरीय इलाकों के 04 वार्डों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इस वर्ष जनपद के 108 अन्य ग्राम पंचायतों में “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” चलाने का निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम डा0 विमल गुसाईं ने बताया कि “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” के तहत अगस्त्यमुनि ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों के 51 गांव, जखोली ब्लाक के 11 ग्राम पंचायत के 15 गांव, व ऊखीमठ ब्लाक की 12 ग्राम पचांयतों के 26 गांव व अगस्यमुनि नगर पचांयत के चार वार्डों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 से जारी अभियान के तहत कम से कम 1000 आबादी वाली ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के छह मानकों की पड़ताल की गई, जिसमें जिला क्षय रोग कार्यालय द्वारा 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि के मध्य क्रमशः इन छह मानकों 1-प्रति 1000 आबादी पर 30 अधिक बलगम जांच होने, 2-बलगम जांच की धनात्मक दर प्रति एक हजार आबादी पर 01 से कम होने, 3-ग्राम पंचायत में पुराने टीबी रोगियो के पूर्ण ठीक होने की सफलता दर 85 फीसद से अधिक होने, 4-ग्राम पंचायत में मरीजों को दी जा रही दवा की संवेदनशीलता जानने हतु 60 प्रतिशत मरीजों पर दवा संवेदनशीलता की अनिवार्य जांच होने, 5-ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत टीबी मरीज नि-क्षय पोषण योजना से आच्छादित होने, 6-ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक टीबी रोगी को पोषण सहायता मिलने की स्थिति को परखा गया। जिसके पश्चात इन मानकों पर रखी उतरी पंचायतों की सूची को टीबी मुक्त घोषित करने के दावे के साथ पंचायतीराज विभाग को सौंपी गई, विभाग द्वारा इन दावों का निर्धारित मानकों के सापेक्ष पंचायत स्तर पर सत्यापन किया गया। जिसके बाद इन क्षेत्रों को टीबी मुक्त घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी टीबी मुक्त पंचायत अभियान अनवरत जारी रहेगा, जिसके तहत 108 ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जाएगा।

ये हैं टीबी मुक्त घोषित 44 ग्राम पंचायत व 04 वार्ड

अगत्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत 21 ग्राम पंचयत औरिंग, बछनी, बंगोली, बरम्वाड़ी, बर्सू, बेंजी,भैंसगांव, चमेली, चंद्रापुरी, दरम्वाड़ी, गिंवाला, कौशलपुर, मोली, नरकोटा, निसणी, पोखरी, सणगू, सेना गडसारी, शिवनंदी, स्यूंड, बिजराकोट के 51 गांव।

जखोली के अंतर्गत 11 ग्राम पंचायत बच्वाड़, बरसीर, धनकुराली, घरड़ा, कोट, ममनी, मुन्याधर, पपड़ासू, पुजारगांव, क्वीला, उरोली के 15 गांव।

ऊखीमठ के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत अंद्रवाड़ी, बरंगाली, बुरूवा, हुड्डू, पैलिंग, पाली, फैली पसालत, रविग्राम, सल्या, स्यांसू, तोषी, उतिंड के 26 गांव

नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के चार वार्ड नाकोट, सिल्ली सेरा, जवाहरनगर, सौड़ी।

फोटो 01- जनपद रूद्रप्रयाग में ग्राम पंचायत बिजराकोट में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के दौरान ग्रामीणों से विभिन्न मानकों के विषयक जानकारी लेते स्वास्थ्य कर्मी

फोटो 02- जनपद रूद्रप्रयाग में ग्राम पंचायत बिजराकोट में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते स्वास्थ्य कर्मी।

error: Content is protected !!