गौचर (चमोली)। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ महोदय के जनपद आगमन एवं गौचर मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा ली गयी ब्रीफिंग माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय के जनपद चमोली आगमन एवं गौचर मेला ड्यूटी में नियुक्त में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की आज दिनाँक 14 नवम्बर 2023 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी एवं पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी श्री श्याम दत्त नौटियाल द्वारा ब्रीफिंग ली गयी।अपने संबोधन में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि, यहाँ पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर वीआईपी ड्यूटी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया है। इसी प्रकार से इस बार भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VIP की सुरक्षा मापदण्डों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए वीआईपी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करनें एवं सुरक्षा व्यवस्था को सृदृढ़ बनाये रखने के सम्बन्ध में ब्रीफ कर दिशा-निर्देश दिये गये। मेले में नियुक्त पुलिस बल को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने तथा अनुशासित रहकर विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करने की हिदायत देते हुए, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचने तथा माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मेले के दौरान बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को रात्रि एवं दिन के समय सादे वस्त्रों में तैनात करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग को निर्देशित किया गया है। मेले के दौरान यातायात हेतु बनाए गए यातायात प्लान के अनुसार ही वाहनों की आवाजाही की जाए ताकि नगर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। इस दौरान ड्यूटी नें नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।