टिहरी (नई टिहरी)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं आपको बता दें टिहरी पडियार गांव की हिमानी को तीलू रौतेली पुरस्कार मिला। राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिमानी ने कमाया नाम नई टिहरी पडियार गांव की हिमानी को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलने पर समूचे क्षेत्र में व परिवार में खुशी की लहर है। हिमानी ने कक्षा छह से ही डांगचौरा इंटर कॉलेज के प्रांगण से वॉलीबाल खेलने की शुरुआत की थी। उन्होंने दो बार नेशनल स्कूल गेम्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कीर्तिनगर ब्लॉक में पडियार गांव निवासी विक्रम सिंह पडियार की दूसरी बेटी हिमानी ने 2019 में उत्तराखंड की टीम में जगह बनाकर नेशनल स्कूल गेम्स में प्रतिभाग किया। 2020 में दूसरी बारनेशनल गेम्स में खेला। हिमानी ने बताया कि 2022 में परिसर की टीम से उसका सेलेक्शन नॉर्थजोन के लिए हुआ था लेकिन कारणवश वह प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाई। श्रीनगर बिड़ला परिसर में बीए फाइनल की छात्रा हिमानी ने खेल महाकुंभ में आयोजित लंबी कूद, ऊंची कूद और 100 मीटर रेस में स्टेट तक पहुंची। न्यूज संवाद की टीम ने जब हिमानी से संवाद किया तो उन्होंने अपने संघर्ष की पूरी कहानी बताई साथ ही उन्होंने बताया की मेरी सफलता के पीछे मेरे गुरुजनों जगदीश चौहान और रंजन नेगी सर का हाथ
है, जिन्होंने इस गेम की प्रेरणा दी तो दूसरे सर ने मुझे खूब मेहनत कराई साथ ही मेरे पापा का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा जिन्होंने मुझे कभी भी गेम्स में जाने के लिए मना नहीं किया जो की किसी भी लड़की के लिए अकेले दूसरे राज्यों में जाना बहुत बड़ी समस्या है। साथ ही हिमानी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मुझे तीलू रौतेली पुरस्कार दिया है इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं तीलू रौतेली पुरस्कार मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है आगे निकट भविष्य में और अधिक मेहनत के साथ अपने कार्य को प्रगति के पथ पर रखूंगी और अपने क्षेत्र अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन करूंगी।