चमोली (गोपेश्वर)। बी.एड. विभाग ने “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” पर आयोजित की कार्यशाला।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. में एक सोमवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों द्वारा अपने घर तथा अपने आसपास के परिवेश में पाए जाने वाले निष्प्रयोज्य सामग्री द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली विभिन्न वस्तुओं जैसे पेन स्टैंड, टोकरी, मोबाइल स्टैंड, फोटो फ्रेम, गुलदस्ता स्टैंड तथा विभिन्न साज-सज्जा की सामग्रियों का निर्माण किया गया । साथ ही यह संकल्प किया गया कि वे अपने आसपास रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस तरह के कार्यों हेतु अभिप्रेरित करेंगे तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ अखिल चमोली, डॉ ममता असवाल, डॉ कुलदीप सिंह नेगी, डॉ विधि ध्यानी, डॉ मनोज प्रसाद नौटियाल, डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ श्याम लाल बटियाटा , डॉ हिमांशु बहुगुणा उपस्थित रहे ।