चमोली (गोपेश्वर)।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर मेंवरीयता सूची हुई जारी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु द्वितीय वरीयता सूची जारी हो गई है। प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने बताया कि अभी तक तीनों संकायों में 1023 सीटों के सापेक्ष 675 अभ्यर्थी प्रथम वरीयता सूची में प्रवेश ले चुके हैं। द्वितीय वरीयता सूची में स्थान पाने वाले छात्र 29 जुलाई तक प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ सुमित सजवाण ने बताया कि जो अभ्यर्थी किसी भी कारणवश यदि ऑनलाइन प्रवेश फार्म न भर पाएं हों तो वे 31 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ पीएल शाह, डॉ रोहित वर्मा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ सौरव रावत आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!