देहरादून। 05 जून को समूचे विश्व में “विश्व प्रर्यावरण दिवस”मनाया जाता है I हमारे देश में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ। आज के इस औद्योगिक युग में पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा है जिस कारण बढ़ते प्रदूषण स्तर की वजह से कभी बारिश तो कभी सूखे की स्थिति उत्तपन्न हो रही है ऐसे में जरूरी है कि लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाये। पेड से पानी, प्राणी, प्राण, प्रकृति, प्रर्यावरण और पृथ्वी का सदेश देकर श्री अमित श्रीवास्तव, सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून द्वारा आज दिनांक 05-06-2023 को वाहिनी के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को “विश्व पर्यावरण दिवस शपथ” दिलाकर सेनानायक महोदय द्वारा वृक्षा रोपण किया गया जिसमे फलदार एंव छायादार पौधे नवननिर्मित एडमिन्सट्रेटीव परिसर व प्रेड-ग्राउण्ड परिसर में लगाये गये। इस अवसर पर श्री प्रकाश चन्द्र उपसेनानायक, श्री राजन सिंह उपसेनानायक, श्री मातवर सिंह सहायक सेनानायक तथा अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।