गोपेश्वर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है चिकित्सा अधिकारियों की टीम को मंगलवार को एक वृद्ध महिला के पेट में 05 किलो का बड़ा ट्यूमर मिला, जिसे काफी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, जिसके बाद महिला मरीज की स्थिति सामान्य हो गई है।

यह ऑपरेशन जिला अस्पताल गोपेश्वर में कार्यरत सर्जन डॉ. ललित चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में किया गया है. टीम में एनेस्थेटिस्ट डॉ. गौरव, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती दुर्गा प्रदीप सिंह, श्रीमती मनोरमा, सुश्री वंदना, इंदु व रूम अटेंडेंट श्री रामभजन कोहली शामिल थे। जिस महिला का ऑपरेशन किया गया, वह 73 वर्षीय सीता देवी है, जो दशौली प्रखंड के सुदूर गांव गौना की रहने वाली है. ऑपरेशन के बाद डॉ. ललितचंद्र पुनेठा ने बताया कि करीब पांच साल से महिला के पेट में यह ट्यूमर बढ़ रहा था, जिससे उसकी तबीयत काफी नाजुक हो गई थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद वह सामान्य हो गई है. गौना गांव निवासी स्वर्गीय श्री चंदर राम की पत्नी श्रीमती सीता देवी को लगभग पांच वर्ष से हल्का पेट दर्द की शिकायत थी जिसे मामूली दवा खाने के बाद ठीक लगता था लेकिन दर्द शुरू हो जाता था। अपको बता दें मामूली दवाइयां दी, लेकिन दर्द बार-बार होने लगा तो महिला के परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। गोपेश्वर लाया गया। जिला अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ. ललितचंद्र पुनेठा द्वारा जांच व जांच के बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। उसके बाद आज जिला अस्पताल गोपेश्वर में महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. अस्पताल द्वारा अटल आयुष्मान योजना के तहत महिला का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।

error: Content is protected !!