गैरसैंण (चमोली)। इस वक्त की ताजा ख़बर सामने आ रही है केंद्र सरकार ने कर्णप्रयाग से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने के लिए नौ सौ करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दे दी है। सड़क निर्माण शुरू करने के लिए इस योजना की डीपीआर बनाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं। उधर, ज्योलीकोट से भी डबल लेन बनाने का काम शुरू हो चुका है। डबल लेन बन जाने के बाद गैरसैंण का सफर आसान होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कर्णप्रयाग से गैरसैंण की सड़क अभी सिंगल लेन है। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र ने पिछले वर्ष ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग तक की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने को मंजूरी दी है। चार चरणों में बनने वाली इस सड़क पर ज्योलीकोट की ओर से काम शुरू हो चुका है। अब केंद्र ने कर्णप्रयाग से गैरसैंण तक 48 किमी मार्ग को डबल लेन बनाने की मंजूरी दे दी है।भराड़ीसैंण तक बन चुकी है डबल लेन सड़कः कर्णप्रयाग और गैरसैंण के बीच स्थित दिवालीखाल से लेकर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन तक डबल लेन सड़क बन चुकीहै। लेकिन कर्णप्रयाग वाला मार्ग डबल लेन नहीं होने से विधानसभा सत्र के दौरान इस सड़क पर वाहनों का भारी दबाव रहता है।