दिल्ली (राष्ट्रीय)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही हैं उत्तराखंड के नाम जुड़ा एक और गौरव, पौड़ी की बेटी और चमोली की बहु ने किया राज्य का नाम रोशन कर्नल गीता राणा’ जी पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड तथा सुदूर इलाके में स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप का भार अपने कंधों पर सम्भालने वाली पहली अधिकारी बनीं।

महिला सशक्तीकरण की मिसाल ‘कर्नल गीता राणा’ जी द्वारा रचे गए इतिहास के लिए उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं व बधाई। इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स की कोर की कर्नल गीता राणा चीन के साथ पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। भारतीय सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों को मंजूरी देने के बाद कर्नल गीता राणा को यह नियुक्ति दी गई है।

फायर एंड फ्यूरी कॉर्स के अधिकारियों ने ट्वीट कर कर्नल गीता राणा की नियुक्ति की जानकारी साझा की। कहा, सेना ने कोर ऑफ इंजीनियर्स, अध्यादेश, ईएमई और अन्य शाखाओं में स्वतंत्र इकाइयों की कमान संभालने के लिए महिला अधिकारियों की 108 रिक्तियों को मंजूरी देने के बाद कर्नल गीता राणा ने ईएमई स्वतंत्र कार्यशाला की कमान संभाली है। कई महिला अधिकारियों की पोस्टिंग पहले ही सामने आ चुकी है। जल्द ही इस तरह की और सूचियां सामने आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *