देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा पांच मार्च को  होने वाली है। इसमें देहरादून के 53 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि  इस बार कनिष्ठ सहायक परीक्षा को शांतिपूर्वक करवाने के लिए 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट और नौ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा शांतिपूर्वक हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। परीक्षा से पहले बृहस्पतिवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

कनिष्ठ सहायक की परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए तथा 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट और नौ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं।  इसमें परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाने और लोक सेवा चयन आयोग के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई हैं । परीक्षा के लिए पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया है। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेकिंग से गुजरना होगा परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। बैठक में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के व्यवस्थापक मौजूद रहे।

आपको बता दें अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड नही निकाला नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड में दिए गए आवश्यक दिशा–निर्देश का अवश्य पालन करना होगा ।

https://ukpsc.net.in/JuniorAsst22v2admitn/

 

error: Content is protected !!