हरिद्वार। बीते रोज रुड़की में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हुए हादसे के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में छापेमारी की। पुलिस को अवैध तरीके से पटाखे रखे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पश्चिमी अंबर तालाब स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने गोदाम से कुछ पुराने पटाखे बरामद किए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गोदाम से कुछ पुराने और खराब पटाखे बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस अवैध पटाखा फैक्टरी के बराबर के एक मकान से भी पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने चोरी-छिपे मकान में पटाखे रखे हुए थे। पुलिस पटाखों को लेकर मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि बीते सोमवार सुबह मोहल्ला कानूनगोयान स्थित एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई थी। आग में दो नाबालिग सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी और उसके भतीजे के खिलाफ देर रात मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह फैक्टरी के आसपास एक मकान में तलाशी ली तो भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पुलिस पटाखों को पिकअप में भरकर ले गई। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *