गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रविवार को आरएसएस की ओर से माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती पर गणवेश में बाल पथ संचलन निकाला गया। जो पुलिस मैदान से गोपेश्वर रामलीला मैदान गोपेश्वर में संपन्न हुआ।

गोलवलकर की जजयन्ती पर बाल स्वयंसेवकों को संघ के सह प्रान्त बाल विद्यार्थी प्रमुख मनोज सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ के द्वितीय सर संघचालक गोलवलकर का जीवन राष्ट्र को समर्पित था जिससे हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें सतत आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. वीपी देवली ने बताया कि गुरुजी राष्ट्र पुरुष थे जो जीवन भर समाज के लिए जिये। देश की विभिन्न समस्याओं के समाधान में विशेष योगदान दिया। बाल पथ संचलन के मुख्य शिक्षक अरविन्द ने संचलन की अगुवाई की। इस अवसर पर जिला संघचालक राजेन्द्र प्रसाद पंत, सह जिला संघचालक शान्ती प्रसाद भट्ट, नगर संघचालक जयन्ती प्रसाद जोशी, जिला प्रचारक राहुल, नगर विस्तारक सचिन, नगर  प्रचार प्रमुख राकेश पुरोहित, संचालन सह नगर कार्यवाह अमल, जिला प्रचारक दिनेश प्रसाद उनियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *