गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के छात्रों ने अंक तालिका में भारी गड़बड़ियों में सुधार न किये जाने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय के गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया।
बीए, बीएससी, बीकाम के छात्रों का कहना है कि 2022 से छात्र-छात्राओं की अंकतालिकाओं में गडबड़ी हुई है जिसकी सूचना छात्रों ने श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति और गोपेश्वर महाविद्यालय के परीक्षा प्रभाग व प्राचार्य को दी लेकिन उसके बाद भी अंक तालिकाओं में सुधार नहीं किया गया। छात्रों ने कहा कि परीक्षा देने पर भी अंकतालिका में गैरहाजिर व बिना जांच के फेल किया गया है।
शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित व पूर्व विवि प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण के नेतृत्व मे तालाबंदी कर अंकतालिकाओं में सुधार करने की मांग की। जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं की ओर से महाविद्यालय परिसर में अपनी अपनी अंकतालिकाओं में गडबडी को ठीक करने की माग की गई। इस मौके पर सुमित असवाल, अंशुल भंडारी, नितिन नेगी, निरज नेगी, लक्ष्मण, कनिष्का भंडारी, मधु, दीपिका, दुर्गा भंडारी, आदि मौजूद थे।