जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजकर जोशीमठ में हो रही भूधसाव को लेकर चल रहे आंदोलन और जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार से वार्ता करने का प्रस्ताव भेजा है।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी ने कहा कि संघर्ष समिति की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें संघर्ष समिति जोशीमठ बचाने ने कहा कि सरकार अथवा शासन स्तर से किसी समक्ष अधिकारी के साथ बैठक करवायी जाए। जिसमें उन्होंने सुझाव रखे जिनमें संपूर्ण नगर क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए विस्थापन और मुआवजे की स्पष्ट नीति घोषित करने, नगर क्षेत्र के अंतर्गत कौन सा क्षेत्र सुरक्षित है और कौन सा असुरक्षित उसके अनुसार भूमि का मूल्य तय करने, 2010 में एनटीपीसी के साथ हुए समझौते को लागू करने, एनटीपीसी तथा हेलंग-मारवाडी बाईपास के कार्य को स्थायी रूप से बंद किये जाने आदि शामिल किये है। ज्ञापन में प्रवक्ता कमल रतूडी, जेपी भट्ट, समीर डिमरी, अरूण शाह आदि के हस्ताक्षर है।

error: Content is protected !!