गोपेश्वर (चमोली)। सीपी भटट पर्यावरण एवं विकास संस्थान एवं जागों हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली के सौजन्य से आयोजित चार दिवसीय पर्यावरण बचाओं पद यात्रा का देवाल के पूर्णा गांव में वनों को आग से बचाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।
बुधवार को यात्रियों ने शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपडो और हिमालयन पब्लिक स्कूल में छात्रों के साथ वनाग्नि को लेकर संवाद किया। वनों को आग से बचाने का संकल्प लिया। यात्रा चेपडो, नंदकेसरी होते पूर्णा पहुंची। जहां पर महिलाओं ने चाचडी लगा कर पेड़ों को बचाने का संदेश दिया। सीपी पर्यावरण विकास संस्था के ट्रस्टी ओम प्रकाश भट्ट, समाजसेवी मंगला कोठियाल, जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, पूर्व रेंजर टीएस बिष्ट, विनय सेमवाल पदयात्रियों ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी तरह से यदि जंगलों में आग लगती है, तो सामुहिक रूप से उसके नुकसान को कम करने के लिऐ सभी ग्रामीणों को आगे आना चाहिये जिसके लिऐ महिलाओं कि भागीदारी इसमें आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के बिना जंगलों की आग पर काबू पाना काफी मुश्किल है इससे जहां पर्यावरण को क्षति पहंुचती है, वही जंगली जानवरों को भी काफी नुकशान उठाना पडता है। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, प्रबंधक सुरेश कुनियाल, भुवन मिश्रा, जयवीर बधाडी, गोविन्द पांगती, वन आरक्षी बीएन चंदोला, मनीषा रावत, विजय पाल, रमेश रावत हरीश सोनी आदि मौजूद थे।