पोखरी (चमोली)। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बुधवार चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के स्वयं सहायता समूहों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समूहों के सदस्यों कां आत्म निर्भर बनाये जाने के टिप्स दिए गये।
पोखरी के ब्लाॅक सभागार में आयोजित कार्तिक स्वामी आजीविका संघ की बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पोखरी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं का संचालित की जा रही है। जिनका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि समूहों के माध्यम से जो भी काय्र किये जायेगें उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण आजीविका मिशन से विवेक पंत ने आजीविका समूहों में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। ताकि महिलाओं के पीठ के बोझ को कम किया जा सके और उनकी आर्थिकी में सुधार लाया जा सके। इस अवसर पर कार्तिक स्वामी आजीविकास संघ की अध्यक्ष पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष जसदेही देवी, मयंक कुमेडी, विवेक पंत आदि मौजूद थे।