गोपेश्वर (चमोली)। जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के उर्गम घाटी के गीरा बांसा को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का कार्य शुरू न होने पर शनिवार से ग्रामीणों ने उर्गम घाटी स्थित कल्पेश्वर महादेव मंदिर के निकट जूनगेर मैदान में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह नेगी और लक्ष्मण सिंह नेगी का कहना है कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर किलोमीटर चार से खबाल-भेटा-भर्की-गीरा बांसा मोटर मार्ग प्रस्तावित है। जिस पर कार्य चल रहा था लेकिन अचानक ठेकेदार ने इस मोटर मार्ग पर कार्य बंद कर दूसरी ओर कार्य करना शुरू कर दिया जिससे गीरा बांसा मोटर मार्ग का कार्य ठप हो गया। जिस संबंध में पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी से भी वार्ता की गई लेकिन उस पर आज तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार करते हुए शनिवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया हैं। उन्होंने ब ताया कि इसकी सूचना पूर्व में ही उपजिलाधिकारी जोशीमठ को दी गई थी। साथ ही ग्रामीणों ने जूनगेर मैदान से आगे वाहनों की आवाजाही भी बंद करवा दी है। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों मे सरपंच देवग्राम नीजर मेहता, राजेन्द्र रावत, लक्ष्मण सिंह, पुष्पा देवी, शिव सिंह काला, विन्दा देवी, कुंदन सिंह, कुंवर सिंह आदि शामिल हैं। आंदोलनकारियों के समर्थन में क्षेत्र के ग्रामीणों ने धरना दिया।