पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कलसीर स्थित भूतनाथ मंदिर में चल रहे 11 दिवसीय शिव महापुराण के दसवें दिन शनिवार को जल कलश यात्रा निकाली गई।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद यात्रा वापस भूतनाथ मंदिर महाशिवपुराण स्थल पर पहुंची। रास्ते में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रहा।  जल कलश यात्रा में क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी भाग लिया। जल कलश यात्रा के बाद कथा वाचक पंडित लम्वोदर प्रसाद मैठाणी ने भगवान शिव की विभिन्न कथाओं और जल कलश यात्रा के बारे में भगवान की कथाएं सुनाई और कहा भगवान शिव के नाम श्रवण मात्र से सभी कष्टों का हरण होता है। ग्राम प्रधान मीना राणा ने जल कलशयात्रा में ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार जताया।

error: Content is protected !!