चमोली । 26 जनवरी 2026 को जनपद चमोली में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष, उल्लास, देशभक्ति एवं गरिमा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा पुलिस लाइन, गोपेश्वर में निर्धारित समयानुसार राष्ट्रगान की मधुर धुन एवं सलामी के साथ सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया है।

ध्वजारोहण उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को संकल्प/शपथ के रूप में पढ़कर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न पदकों, सम्मान चिह्नों एवं मेडल से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट सहित जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हैं।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट ने फायर स्टेशन गोपेश्वर में तथा संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में ध्वजारोहण किया जा रहा है।

अब से कुछ ही देर बाद पुलिस मैदान, गोपेश्वर में गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर भव्य पुलिस परेड एवं विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!