गोपेश्वर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर आज जनपद चमोली में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक भव्य उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह उन अमर वीरों को नमन करने का अवसर था, जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपने साहस, संघर्ष और बलिदान की अमिट गाथा लिखी।इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।

समारोह में जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पँवार ने शिरकत कर पूरे सम्मान के साथ, उन वीर आन्दोलनकारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने उत्तराखण्ड को आज का स्वरूप देने में ऐतिहासिक और असाधारण योगदान दिया। ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर इन महान विभूतियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा:

“उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह राज्य निर्माण के लिए समर्पित उन वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और अटूट विश्वास से यह सपना साकार किया। यह आयोजन केवल अतीत की स्मृति नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का संदेश है कि संघर्ष और समर्पण से ही असंभव को संभव बनाया जा सकता है। यह हमें उन सभी वीरों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है, जिन्होंने उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।”

साथ ही विभिन्न विकासखण्डो में भी स्थानीय आन्दोलनकारियों व उनके परिजानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए विधायक बद्रीनाथ विधानसभा श्री लखपत बुटोला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दौलत बिष्ट, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही। सभी ने एक स्वर में राज्य आन्दोलनकारियों के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!