भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर जतायी कड़ी आपत्ति
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरूवार को देहरादून में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पुतला दहन करते हुए उनकी ओर से दिए गये बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जोशीमठ प्रभावितों की सहायता करने के बजाय उन्हें माओवादी बोलना निंदनीय है।
यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री, युवा प्रकोष्ठ, बृजमोहन सिंह सजवाण एवं कार्यकारी अध्यक्ष, महानगर, किरण रावत ने कहा कि जोशीमठ में जनता की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से दिया गया बयान आपत्तिजनक ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उत्तराखंड क्रांति दल इस बयान के खिलाफ मुखर होकर महेंद्र भट्ट पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के लोग बर्फ और बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और भाजपा की सरकार और संगठन इस त्रासदी से उत्तराखंड के लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दिशा में डेड माह बीत जाने पर भी अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट नीती जोशीमठ बचाने के लिए नहीं बना पाई है। सरकार भ्रम की स्थिति में है। उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि राज्य और केंद्र सरकार जोशीमठ के विस्थापन एवं उसको पुनर्वास के लिए जोशीमठ पुनर्वास निदेशालय का गठन करें और निदेशालय का मुख्यालय जोशीमठ स्थापित करें। प्रत्येक जोशीमठ वासी को आवासीय नीति में सम्मिलित करें और आर्थिक नीति तैयार करें, साथ ही उसको लागू करने से पहले जनता से सुझाव एवं मूल निवासियों की सहमति लेकर उसे लागू करें। वर्तमान की भाजपा सरकार, संगठन एवं अधिकारी गठजोड़ बनाकर अखबारों तक उल्टे सीधे बयान देकर उत्तराखंड की जनता को गुमराह कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह जोशीमठ को बसाने के लिए स्पष्ट नीति बनाकर जनता के बीच में लाए और जनता की स्वीकार्यता के बाद उसे लागू करें अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल संपूर्ण उत्तराखंड में आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर श्याम सिंह रमोला, प्रीति थपलियाल, जयप्रकाश उपाध्याय, संजीव भट्ट, केएल शाह, मुकेश कुंद्रा, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।