गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर के यूथ क्लब बी द चेंज के युवा सदस्यों द्वारा रविवार को शहर में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत शहर के हृदयस्थल में स्थित पं. दीनदयाल पार्क की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में करीब 27 युवा मौजूद रहे।
गोपेश्वर में विगत 4-5 माह से गोपेश्वर के जागरुक युवाओं की एक पहल के तहत एक यूथ क्लब “बी द चेंज” का गठन किया गया है जो स्वैच्छिक रूप से गोपेश्वर में सामाजिक सरोकारों व लोकहितों को लेकर प्रतिबद्ध है। यह यूथ क्लब समाज में सामाजिक सद्भावनाओं व समानता के मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के विचार से गठित है।
रविवार को इन्हीं उद्देश्यों के तहत यूथ क्लब के सदस्यों ने शहर के पार्क में सफाई की। ये पार्क शहर के सभी लोगों के लिए समान रूप से जाने लायक बन सके इसके लिए भी ये पहल की गई थी। आने वाले समय में नगर पालिका के सहयोग से पार्क में और बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए यूथ क्लब के सदस्य काम करेंगे।
इस अवसर पर कमल रावत, मीनाक्षी, गीता, विवेक, सोनी, भीमसिंह, आरती, विनय सिंह, गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।