गौचर (चमोली) : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर राज्यभर में युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोज़गार और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने बार-बार पेपर लीक होने को प्रदेश की युवा पीढ़ी के साथ धोखा बताते हुए सख़्त नाराज़गी जताई है। इसी क्रम में सोमवार को गौचर मुख्य बाज़ार में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि सरकार पेपर लीक प्रकरणों को लेकर गंभीर नहीं है। बार-बार हो रहे पेपर लीक से परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और उनकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। युवाओं ने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सज़ा मिल सके।युवाओं का कहना है कि सरकार ने भले ही कुछ गिरफ्तारियां की हों, लेकिन अब तक बड़ी मछलियां पकड़ी नहीं गई हैं। उनका आरोप है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख़्त कदम नहीं उठाए गए तो आगे और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन के कई नेता और कार्यकर्ता भी युवाओं के साथ शामिल हुए। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश नयाल, नगर पालिका सभासद विनोद कनवासी और गौरव कपूर, साथ ही विशेष बिष्ट बिट्टू, हिमांशु चौधरी और आदर्श लिंगवाल समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!