गौचर (चमोली)। भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा खुशी व्यक्त की गई है। जूनियर वर्ग में सर्वाधिक 92. 75 अंक प्राप्त करने का श्रेय कक्षा 08 के ऋजुल रावत और सीनियर वर्ग में कक्षा 09 के आरव सेमवाल को सर्वाधिक 93 .7 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का श्रेय प्राप्त हुआ है। विषय विशेष में कक्षा 09 के भैय्या अनुज सजवाण को गणित व विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुऐ। कक्षा 09 के ही नमन आर्य ने भी विज्ञान विषय में सर्वाधिक 100 में से 100 अंक प्राप्त किऐ। जबकि कक्षा 08 के ऋजुल रावत व अमित रावत और कक्षा 06 का आदित्य सिंह रावत भी विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक 100 में से 100 प्राप्त करने में कामयाब रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी ने परीक्षा परिणाम घोषित

करने हुऐ सभी भैय्या-बहिनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभाशीष देते हुऐ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा सभी भैय्या-बहिनों को वार्षिक प्रगति पर उन्हें सम्बोधित करते हुऐ पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा वर्षभर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षा परिणाम विवरण समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष इन्दु सेमवाल, विशिष्ट अतिथि सतेन्द्र मल्ल,सदस्य प्रवंध समिति संन्तोषी देवी, प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी,आचार्य सुनील मल्ल, शंकर महावीर, ललित सती, पंकज कुमार, बृजमोहन भारती, मुकेश रावत, विवेक मैखुरी,राजेन्द्र बिष्ट, भावना पुरोहित सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *