जोशीमठ (चमोली)। महिलाओं ने संभाली आंदोलन की कमान,ग्रामीणों ने सरकार व प्रसाशन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण को लेकर पिछले 16 दिनों से डुमक गांव के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं युवा लोग जगह-जगह पदयात्रा का आयोजन कर लोगों से आंदोलन के लिए समर्थन मांग रहे हैं। आज पदयात्रा दल वजनी से कौज पौथनी गांव में भ्रमण करते हुए लोगों के साथ बैठक कर आगे बढ़ रहे हैं।

कोज पौथनी गांव में पदयात्रा करते हुए यहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता देवी ने कहा कि इस मोटर मार्ग समर्थन में हमारा पूरा सहयोग है। सरकार सड़कों के बारे में ध्यान नहीं दे रही है लोगों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का हमारी ग्रामसभा पूरा समर्थन करेगी। खडरा गांव के विनोद सिंह कहते हैं कि इस समर्थन में हमारा सहयोग पूरा रहेगा हमारे गांव में पैदल सड़क चलने के लिए नहीं है। विगत दिनों आपदा के कारण हमारे मोटर मार्ग की सड़क भी टूट गई है। उसको खोलने की कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि डुमक गांव की लोगों के द्वारा जो आंदोलन चलाए जा रहा हैं हम उसका पूरा समर्थन करते हैं। कहा कि इन लोगों की एक सार्थक मांग है सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग का निर्माण 2019 के सामरेखण के अनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को गोपेश्वर में होने वाले प्रदर्शन में हमारे ग्राम सभा की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

डुमक गांव में चल रहे आंदोलन का संचालन महिलाओं ने अपने हाथों में ले लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चमोली का जिला प्रशासन लगातार वादा खिलाफी कर रहा है । इसको लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है व स्थानीय जनता का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन की तरफ से लगातार जानकारी दी जाती रही की उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है किंतु आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है। पदयात्रा में शामिल लक्ष्मण सिंह सनवाल ने बताया कि हमे लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है व इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।

आंदोलनकारी व डुमक के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सनवाल ने कहा कि महेंद्र भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) ने हम लोगों से फोन पर वार्ता कर कहा कि ग्रामीणों से प्रशासन बात करेगा व जिलाधिकारी चमोली को बात करने की बात कही गई है। बताया कि पूरे दिन लोग इंतजार करते रहे किंतु कोई भी बात नहीं हो पाई है। वहीं महिलाएं काफी आक्रोशित हैं।

इस दौरान धरने में बैठने वालों में गीता भंडारी वन पंचायत सरपंच डुमक, महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता भंडारी, सूरज सिंह, अनीता देवी उर्मिला देवी दिनेश सिंह गोदावरी देवी बच्ची देवी, लक्ष्मी देवी, रुक्मिणी देवी अंकिता संजय सिंह अनुसूया देवी आंदोलन के उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी प्रेम सिंह सनवाल धरने में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *