पौड़ी गढ़वाल। स्वयं की रक्षा करने हेतु छात्राओं को दिया गया Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरु जी का साथ” के अन्तर्गत महिलाओं_की_सुरक्षा व महिला/बच्चों व साइबर अपराधों की रोकथाम तथा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अनुपालन में महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल देहलचौरी श्रीनगर में जाकर छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके Legal Rights के बारे में जानकारी, गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम (फेसबुक, instagram, twitter आदि) से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप के करने आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया|साथ ही छात्राओं को स्वयं की रक्षा करने हेतु छात्राओं को Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया। किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।