एसडीआर ने रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला महिला के शव को
चंपावत। जनपद चम्पावत के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत जंगल में बकरियां चुगाने गई महिला की पैर फिसलने से खाई में गिर जाने के कारण मौत हो गई है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला।
शनिवार को चंपावत जिले के कफकोट क्षेत्र की रीमा पुलिस चैकी से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि पुलिस चैकी से ऊपर जंगल में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने के लिए टीम की आवश्यकता है। सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र रावत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग करते हुए महिला का शव बरामद कर लिया गया। मृतक महिला पुष्पा देवी, पत्नी विनोद कुमार, 35 वर्ष, निवासी- ग्वाड़, डंगोली, दो दिन पूर्व बकरी चुगाते समय पैर फिसलने से खाई में गिर गयी थी जहां सर पर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गयी थी।