बीरोंखाल। पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार और भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐंसे में विधानसभा चौबट्टाखाल के जिवई गांव से भालू के हमले में एक महिला के घायल होने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे के आसपास बीरोंखाल के जिवई गांव में लक्ष्मी देवी पत्नी महिपाल सिंह को भालू ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीण ने किसी तरह हो हल्ला कर महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया।
घायल महिला का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में चल रहा है। यूकेडी के जिला संगठन मंत्री बलवंत गुसांई ने भालू के हमले में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए जब 108 को कॉल किया गया तो 1 घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची वही वन विभाग के कार्मिकों के भी जल्द न पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई। नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि घटना से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। कहा की वन विभाग में जिला स्तर पर तो कई अधिकारी हैं. लेकिन बीट पर केवल एक ही कर्मचारी है। ऐसी घटना घटित होने के बाद ही विभाग जागता है। उन्होंने प्रशासन और विभाग से मामले में पीड़ित परिवार को जल्द राहत पहुंचाने के साथ ही भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए तुरंत कदम उठाने की भी मांग उठाई है।
