गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को गोचर में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 13 मार्च से भरारीसैण गैरसैण में आहुत बजट सत्र के पहले दिन विधान सभा कूच करेंगे।
प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कहा गया कि विधान सभा कूच के लिए सभी जनपदों से अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक भरारीसैण पहुंचेगे। जिसके लिए रणनीति तैयार करते हुए सभी 13 जनपदों में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये गये। उत्तरांचल फेडरेशन आॅफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन की पहल पर पुरानी पेंशन की लडाई के लिए एक मंच पर आने के प्रस्ताव पर कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि फेडरेशन के आहवाहन पर एक मंच पर आने को भी तैयार हैं। क्योंकि मोर्चे का उद्देश्य पुरानी पेंशन प्राप्त करना है न कि राजनीति करना। साथ ही कोर कमेटी ने ब्लाक स्तरीय तथा जनपदस्तरीय सांगठनिक ढांचे को और मजबूत करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रान्तीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रान्तीय महासचिव सीता राम पोखरियाल, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधववाल, गढवाल मण्डल अध्यक्ष पीएस फरस्वाण, प्रान्तीय महिला सचिव जीवन्ती नेेगी, जिला संरक्षक चमोली डा. बृजमोहन सिंह, जिला महासचिव सतीश कुमार, तथा जिला संगठन सचिव दिनेश नेगी ने अपने विचार रखे। कोर कमेटी की बैठक के बाद पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को बजट सत्र के दौरान सदन में प्राथमिकता से रखने के लिए पूर्व काबीना मंत्री तथा विधायक बदरीनाथ राजेन्द्र सिंह भण्डारी से एक शिष्ठमंडल ने मुलाकात की। विधायक ने शिष्ठ मंडल को अश्वासन दिया कि सदन में पुरानी पेंशन के मुद्दे को प्राथमिकता से रखा जायेगा।