देहरादून.  देश में कई चर्चित महिला यौन हिंसा प्रकरणों के खिलाफ पहाड़ बनकर खड़ी रहने वाली योगिता भयाना गुरुवार को देहरादून पहुंची. देहरादून में उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. बता दें कि, योगिता भयाना एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

सामाजिक कार्यकर्ती और अखिल भारतीय पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया की प्रमुख योगिता भयाना ने आज अंकिता भंडारी हत्याकांड और उसको लेकर सोशल मीडिया में चल रही बयान बाज़ियों को लेकर प्रेस वार्ता करी। इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में हाल ही में उर्मिला सनावर की पोस्टों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा जारी ऑडियो की जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने विधायक रेणु बिष्ट व अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग करी है। इसके साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग करी और कहा कि इसमें भी तय समय के अंदर जांच होना सुनिश्चित किया जाय, जिससे उत्तराखंड की बेटी को पूरा न्याय मिल सके।

error: Content is protected !!