उत्तरकाशी। प्रदेश स्तर पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत जनपद में अभियान को प्रभावी रूप से चलने हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति/सी0ओ0 ऑप्स श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हिकरण/सत्यापन से सम्बन्धित चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही गांव/मौहल्लों एवं स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को इस ओर जागरुक भी किया जा रहा है। कल 16.03.2023 को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी में जाकर बच्चों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बन्धुआ मजदूरी, साईबर अपराध आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 एवं चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 की जानकारी दी गई।