देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है चमोली की वॉक रेस खिलाड़ी मानसी नेगी को खेल विभाग से उनके हक का पैसा मिलेगा। विभाग ने गतवर्ष की पौने 10 लाख की प्रोत्साहन राशि मंजूर कर दी है। साथ ही आउट ऑफ टर्न नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही है। एथलीट मानसी ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में खेल कोटा शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने सुविधाएं नहीं मिलने पर पंजाब की निजी यूनिवर्सिटी का रुख करने की भी बात कही थी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ मानसी नेगी के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

आपको बता दें रविवार को खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, एक जनवरी से 30 जून 2022 तक पदक जीतने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि बनती है, जिसका चेक तैयार है। इसे शीघ्र ही सीएम, मानसी को सौंपेंगे। एक जुलाई से 31 दिसंबर तक की अवधि में जीते पदकों के आधार पर आठ लाख 87 हजार 500 रुपये प्रोत्साहन राशि बनती है, जो डीबीटी के माध्यम से मानसी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने बताया, खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दिए जाने के लिए शासनादेश की कार्यवाही चल रही है। हालांकि जीओ जारी होते ही नियमानुसार अर्हताएं पूरी करने पर खेल कोटे से नौकरी देने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *