देहरादून। आज राजभवन में छावनी परिषद, देहरादून की “दून स्वच्छता संगोष्ठी रिपोर्ट-2023” का अनावरण किया। उत्तराखण्ड में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित इस सराहनीय पहल के लिए मैं कैंट बोर्ड को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए हमें हमारे पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। इससे हमारे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तथा प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी, जिसके जरिए प्रदेश की आर्थिकी में भी वृद्धि होगी। चर्चा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सीएसआर के सहयोग से इस तरह के आयोजन हरिद्वार में भी आयोजित किए किए जाने पर विचार हुआ। हरिद्वार में साल भर में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं यदि हम शहर स्वच्छ और साफ-सुथरा रखेंगे तो यहां आने वाला प्रत्येक पर्यटक एक सकारात्मक छवि लेकर जाएगा। इस दिशा में हम सभी को विशेष प्रयास करने की जरूरत है।

error: Content is protected !!