गौचर (चमोली)। गौचर हवाई पट्टी पर उतरे जायरोकॉप्टर,भविष्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से गौचर हवाई पट्टी में जायरोकॉप्टर ‌द्वारा परीक्षण उड़ान का शुभारंभ किया गया। बीते रोज जायरोकाॅप्टर की परीक्षण उड़ान से प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल के रूप में देखा जा रहा है। बीते रोज देर सायं गौचर हवाई पट्टी पर उतरे जर्मन तकनीक से निर्मित जायरोकॉप्टर को अभी फिलहाल जर्मनी पायलटो के द्वारा संचालित किया जा रहा है। बता दें कि जायरोकॉप्टर एक प्रकार का छोटा हेलीकॉप्टर है इस एक सीट के एयरकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं । बताया गया कि इस सिंगल एयरकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है। जिसे देखने के लिऐ लोग अपने घरों के छतों पर नजर आऐ।

error: Content is protected !!