रुद्रप्रयाग। जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ (खेल प्रतियोगिता) के तहत विभिन्न विधाओं (खो-खो, कबड्डी, बाॅलीबाल, टेबिल टेनिस) में आयोजित अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खो-खो खेल विधा प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 बालक आयु वर्ग में विकास खंड अगस्त्यमुनि ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जखोली ने द्वितीय जबकि ऊखीमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में जखोली व बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में अगस्त्यमुनि व बालिका वर्ग में ऊखीमठ ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि बाॅलीबाल में अंडर-14 बालक वर्ग में विकास खंड ऊखीमठ व बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ने पहला स्थान जबकि दोनों ही वर्ग में जखोली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी खेल में अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के तहत आयोजित प्रतियोगिता में विकास खंड अगस्त्यमुनि ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विकास खंड जखोली व बालिका वर्ग में ऊखीमठ दूसरे स्थान पर रहे। बताया कि बालक वर्ग के खो-खो में जखोली व बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 बालक बाॅलीबाल प्रतियोगिता में ऊखीमठ व बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि विकास खंड ने पहले जबकि जखोली दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के दोनों ही वर्ग में विकास खंड जखोली ने पहला स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग के तहत खो-खो में विकास खंड अगस्त्यमुनि दोनों ही वर्ग में पहले स्थान पर रहा।

युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग के तहत टेबिल टेनिस में विकास खंड अगस्त्यमुनि के रुद्राक्ष, रोहन व आयुष क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इसी प्रतियोगिता के तहत अंडर-17 बालक वर्ग के युगल में दीपक व आदित्य ने पहला जबकि नितिन व अरूण ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं 16 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

error: Content is protected !!