गैरसैंण. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा वंदे मातरम गीत ने देशवासियों को प्रेरणा देकर एकजुट किया।
भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में गैरसैण के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने आज शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली. इस अवसर पर विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण व विधायक अनिल नौटियाल भी तिरंगा रैली कार्यक्रम में शामिल हुए.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में निकली तिरंगा रैली: तिरंगा रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं द्वारा रामलीला मैदान में एकत्रित होकर वंदे मातरम गीत गाया गया. मुख्य बाजार से डाक बंगला रोड व तहसील होते हुए मुख्य बाजार तक एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर श्री गुरु राम राय, सरस्वती विद्या मंदिर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, जेएसएनएसएन, आदर्श पब्लिक स्कूल, सीडलिंग स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया.
✅वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर तिरंगा रैली⤵️
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आज राष्ट्रीय गीत को 150 वर्ष पूरे हो गए हैं. उसकी महत्ता को समझते हुए हमने आज जागरूकता रैली निकाली है. उन्होंने बताया कि बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा लिखे गए इस गीत को हमने 1950 में राष्ट्रीय गीत की उपाधि दी. तब से लगातार हम इस गीत को गाते हुए आये हैं. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में इस गीत के बारे में बताया गया तो हम इस गीत का महत्व समझने लगे।
✅विधानसभा अध्यक्ष ने कहा वंदे मातरम गीत प्रेरणा देकर एकजुट करता है⤵️
हम ये जानने लगे कि इस धरती मां के लिए ये गीत है, जो हमे प्रेरणा देता है कि स्वतंत्रता से पहले किस तरह से भारत की जनता को एकजुट किया जाए, इस गीत ने वो काम किया. आज भी हमें एकजुटता की आवश्यकता है.ऋतु खंडूरी ने कहा कि हम 2047 में भारत को विकसित देश के तौर पर देखना चाहते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि हम एकजुट हों. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम से सुंदर और प्रेरक गीत कोई और नहीं हो सकता जो पूरे देश और समाज को एकजुट करने में मदद करता हो।
✅विधायक ने कहा वंदे मातरम ने देश को एक सूत्र मेंबांधा⤵️
वहीं क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि वंदे मातरम गीत ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. विधायक ने कहा कि वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. आज पूरे देश में तिरंगा रैली व वंदे मातरम गीत गाकर एकजुटता का संदेश दिया जा रहा है. देशवाशी एकजुट रहकर ही देश को मजबूत कर सकते हैं.कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेन सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी,विधायक अनिल नोटियाल,राज्य मंत्री राम चन्द्र गौड़,ब्लॉक प्रमुख दुर्गा रावत, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष महावीर रावत,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत,जिला मंत्री अरुण मैठाणी, विधानसभा प्रभारी शेखर पंत,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश गौड़, नगर अध्यक्ष हुकुम सिंह,जिला मंत्री भाजपा वीरेंद्र टम्टा,सभासद मंगल नारायण सहित तमाम जनप्रतिनिधि व विद्यालयी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
