उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा 17 मार्च को होगी हरिद्वार में ।

 

हरिद्वार। डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी / राज्य सम्पत्ति विभाग / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक परीक्षा-2024 , डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी / राज्य सम्पत्ति विभाग / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक के रिक्त 13 पदों हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 मार्च, 2024 (रविवार) को हरिद्वार नगर में किया जाएगा। उक्त परीक्षा में औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 07 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) से आयोग की वेबसाइट से psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश पत्र (Admit card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!