देहरादून। विद्यालयी शिक्षा के कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में अगले शिक्षा सत्र से अधिकतम 30 प्रतिशत का बदलाव होगा। राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत राज्य पाठ्यचर्या की रुपरेखा तैयार की गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को लिखे पत्र में कहा, शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा एक से आठवीं की पाठ्य पुस्तकें अधिकतम 30 प्रतिशत बदलाव के साथ तैयार की जा रही हैं। पाठ्यक्रम में इस बदलाव के साथ सभी पाठ्य पुस्तकों की सॉफ्टकॉपी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए। राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा में विषय, पठन-पाठन के दिन, घंटे, पाठ्यक्रम के लक्ष्य, आकलन के तरीके आदि तय किए गए हैं।

error: Content is protected !!