चमोली। पीपलकोटी क्षेत्र के बिरही चाड़ा और कोड़िया के बीच सड़क किनारे आज एक भावुक करने वाला दृश्य देखने को मिला। पहाड़ी से गिरकर एक घुरड़ का नन्हा बच्चा घायल अवस्था में तड़पता हुआ मिला। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पीपलकोटी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण मौके पर पहुँचे। मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने घायल बच्चे को न सिर्फ़ अपनी गोद में उठाया बल्कि प्राथमिक उपचार कर उसकी जिंदगी बचाने की पहल की। इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर नन्हें घुरड़ के बच्चे को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा – “पुलिस सिर्फ़ इंसानों की ही नहीं, बल्कि बेजुबान जिंदगियों की भी सच्ची रक्षक है।

error: Content is protected !!