गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर के प्राथमिक विद्यालय सेमा में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान सेमा उमा देवी, ग्राम प्रधान चाका हरेंद्र सिंह खत्री ने बताया कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय सेमा में पूर्व में चार शिक्षक तैनात थे लेकिन हाल में विभाग की ओर से दो शिक्षकों का अन्य विद्यालय में स्थानातंरण कर दिया गया है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती है तो क्षेत्र के ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान सेमा उमा देवी, चाका प्रधान हरेंद्र सिंह खत्री, बलवीर सिंह, अभिषेक चमोली, संजय सिंह, रीना देवी, वीर सिंह, माधो सिंह, हुकम सिंह, दिलवर नेगी, शिशुपाल सिंह आदि मौजूद थे।