चमोली ( देवाल) । रात्रि को चौकी ग्वालगम को सूचना प्राप्त हुई की 01 युवक शराब पीकर हुडदंग कर रहा है व लड़ने झगने पर उतारु है। जिससे नागरिकों में चिंता का माहौल है। उक्त सूचना पर रात्रि ड्यूटी में नियुक्त जवानों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच कर अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र नंदा बल्लभ निवासी ग्राम जोणा स्टेट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना जिस पर पुलिस ने उक्त अभियुक्त को हिरासत में लिया व अंतर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम मे चालानी कार्यवाही की गयी।
स्थानीय निवासियों ने इस कदम को स्वागत योग्य बताया है और पुलिस से अपील की है कि ऐसी कार्रवाई जारी रखी जाए।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हम नगर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि नगर को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।