चमोली (गोपेश्वर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रावती जोशी ने शिविरार्थियों को हरी झंडी दिखाकर मंडल के लिए रवाना किया।

जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट ने कहा कि युवाओं की मेहनत जागरूकता एवं सजगता से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण हो सकता है।

जड़ी बूटी शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अरविंद भंडारी ने शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि घर से बाहर रहकर सामुदायिक भावना से काम करना जीवन का एक विशिष्ट अनुभव होता है।

मंडल गांव के प्रशासक पुष्कर बिष्ट ने कहा कि युवा अगर नशे से दूर रहें तो वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

शिविर की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा ने कहा कि शिविरार्थी सात दिनों तक मंडल घाटी का वृहद सर्वेक्षण कर स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता, साइबर अपराध, कार्यात्मक साक्षरता, डिजिटल इंडिया जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।

कार्यक्रम में शिविरार्थियों ने विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर अपनी लोककला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, डॉ घनश्याम सिंह, शकुंतला देवी, विक्रम गुसाईं, नीरज रावत आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!