गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. विभाग में क्षयरोग उन्मूलन पर YES WE CAN END TB की थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि समाज में शिक्षा और जागरूकता के द्वारा ही हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनीत थपलियाल ने कहा कि टीबी के रोगी नियमित डॉक्टर की सलाह और अनुकरण से कुछ ही समय में टीबी को हरा सकते हैं।
बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीसी शाह ने कहा कि टीबी हो जाने पर हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए शीघ्रता से डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार करना चाहिए।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह नेगी ने सभी अभ्यागत अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि हमें अपने देश को टीबी मुक्त होने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज नौटियाल ने किया। इस अवसर पर डॉ एसके सैनी, डॉ एसएल बटियाटा, डॉ. चन्द्रेश जोगेला, डॉ. दिगपाल कण्डारी, डॉ. बबीता, अर्जुन सिंह नेगी, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे।