चमोली। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों के पुनर्वास और विस्थापन की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक आयोजित की गई।बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों के विस्थापन हेतु उपयुक्त भूमि का भूगर्भिक सर्वेक्षण कराकर विस्थापन एवं पुनर्वास के प्रस्ताव शीघ्र तैयार किये जाएं। उन्होंने कहा किया कि विस्थापन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन भूगर्भिक सर्वेक्षण के आधार पर प्राथमिकता से किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित और व्यवस्थित पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।साथ ही जिलाधिकारी ने विभागीय परिसंपत्तियों की क्षति को लेकर सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी परिसंपत्तियों की हानि का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित करें, ताकि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी, उप जिलाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रहे।